-
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) दो बेटियों राध्या और मिराया तख्तानी की मां है। छोटी बेटी के जन्म के सात महीने बाद ईशा डिप्रेशन में चली गई थीं। सनी देओल की सौतेली बहन ईशा ने खुद इस बात का खुलासा एक इटंरव्यू में किया था और बताया था कि इस बीमारी से निकलने में कैसे उनके पैरेंट्स हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने मदद की थी। किन कारणों से ईशा को ये डिप्रेशन हुआ था,आइए जानें।
-
ईशा देओल जब अपनी छोटी बेटी के जन्म के बाद डिप्रेशन में आई थीं और इसके बाद उन्होंने इस बीमारी से जंग लड़ी थी।
-
ईशा अपनी बीमारी से उबरने के बाद प्रेग्नेंसी और बच्चों के लालन-पोषण से जुड़ी किताब भी लिखी थी। इस किताब के प्रमोशन पर ईशा ने अपनी बीमारी का खुलासा किया था।
-
ईशा ने बताया था कि मिराया की मां बनने के बाद वह पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। मिराया के जन्म के बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आता था कि क्या हो रहा है। हालांकि, मां हेमा मालिनी ने बेटी के बदलते व्यवहार को देखकर उस पर ध्यान देना शुरू किया।
-
हेमा ने बताया कि वह प्यार में देना सीखी हैं और यही कारण है कि धर्मेंद्र ने अपने दोनों घरों की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। (All Photos: Social Media)
-
ईशा ने बताया था कि वह कमरे में बैठी रहती थीं, जहां बहुत सारे लोग होते थे और अचानक से वह रोने लगती थीं। वह चुपचाप और सुस्त होकर बैठी रहती थीं।
-
बता दें कि धर्मेंद्र ने ईशा देओल की आज तक कोई फिल्म नहीं देखी है। ये बात खुद द कपिल शर्मा शो में हेमा और ईशा ने बताई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-step-grandson-karan-deol-is-afraid-of-sunny-deol-at-home-secrets-are-revealed-related-to-dharmendra/1756831/ "> हेमा मालिनी के सौतेले पोते करण देओल को घर में इस शख्स से लगता है डर, धर्मेंद्र और सनी देओल से जुड़े खोले कई राज </a> )
-
